पति के लिए आदर्श घरवाली , दुश्मन के लिए जय माँ काली ऐसी हैं हमारी महिला आर्मी बिग्रेड
देश की रक्षा में जवानों के साथ अब राजस्थान की बहू-बेटियां भी आगे आ रही हैं। ऐसी ही हैं राजस्थान की राजपूत बहू प्रेरणा सिंह। वे अपने गांव की पहली महिला हैं, जो फौज में मेजर हैं। साल 2011 में आर्मी ज्वाइन करने के 6 साल बाद उनका मेजर की पोस्ट पर प्रमोशन हुआ।
जोधपुर में पैदा हुई प्रेरणा की शादी 4 साल पहले हुई थी। उनके पति मंधाता सिंह एक वकील हैं। उनकी एक 3 साल की बेटी प्रतिष्ठा है। फिलहाल, प्रेरणा का परिवार जयपुर में रहता है। प्रेरणा ने करीब 6 साल पहले इंडियन आर्मी ज्वाइन की थी। मेरठ और जयपुर के बाद फिलहाल वे पुणे में पोस्टेड हैं। वे इंजीनियरिंग कोर में हैं।
उनके ससुर बहू की इस कामयाबी से काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनके गांव से प्रेरणा ऐसी पहली बहू हैं, जो इंडियन आर्मी में बतौर अफसर पोस्टेड हुई हैं। हमें उन पर गर्व है। वह हमारे लिए बेटी जैसी हैं। प्रेरणा घर में रहने के दौरान राजपूतों की पारम्परिक ड्रेस में रहना पसंद करती हैं। उन्हें इस ड्रेस में देखकर कोई अंदाज भी नहीं लगा सकता कि वह एक फौजी अफसर है।
No comments