Breaking News

अब नहीं जाना पड़ेगा बिहार से बहार पढने के लिए || मुख्मंत्री ने किया नए पॉलिटेक्निक कॉलेज का किया उद्धाटन NITISH KUMAR INOGRATED NEW POLTECHNICH COLLEGE


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर में 50 करोड़ की लागत से बने पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन का उद्घाटन किया। जहां इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार सरकार बच्‍चों को शिक्षित करने के लिए संकल्पित है। शिक्षा व्यवस्था की अक्सर समीक्षा कर इसमें और बेहतरी की जा रही है
तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुंगेर में विश्वविद्यालय की स्थापना हुई। सूबे का एक मात्र वाणिकी कॉलेज मुंगेर में बन रहा है। बेगूसराय में राज्य सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेज बनाया गया है। जमुई में केंद्र सरकार की अनुशंसा पर मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलना संभव नहीं है। एम्स की मांग हो रही है। एम्स की स्थापना केंद्र सरकार करती है। केंद्र सरकार अगर एम्स खोले, तो हमें कोई आपत्ति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि न्याय के साथ विकास किया जा रहा है। किसी क्षेत्र की उपेक्षा नहीं हो रही है। मुंगेर के एप्रोच पथ पर अगर सरकारी जमीन पर भी कोई बसा है, तो उसे भी मुआवजा दिया जाएगा

साथ ही आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजुद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुंगेर में दो महीने पहले विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ था। आज पॉलिटेक्निक कालेज का उद्घाटन हो रहा है। शीघ्र ही इंजीनियरिंग कॉलेज का भी निर्माण पूरा हो जाएगा। राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि 15 वर्ष के शासनकाल में एक नए पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण तक नहीं कर सका है, जो इंजीनियरिंग कॉलेज चल रहे थे, उसे भी बंद कर दिया गया। राजद शासनकाल में मात्र तीन इंजीनियरिंग कॉलेज थे। लेकिन, आज 19 जिलों में इंजीनियरिंग कॉलेज खुल चुके हैं।
आपको बता दें कि इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त पंकज कुमार पाल, डीआइजी मनु महाराज, एसपी गौरव मंगला, डीडीसी रामेश्वर पांडेय आदि सुरक्षा व्‍यवस्‍था संभाल रहे थे। उनके सभी कार्यक्रमों में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। साथ ही समाहर्ता विद्यानंद सिंह, एएसपी हरिशंकर कुमार, एएसपी अभियान राणा नवीन, एसडीओ संजीव कुमार, डीएसपी पोलस्त कुमार, इंस्पेक्टर बालकृष्ण यादव, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह, गंगटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर, टेटिया बम्बर थानाध्यक्ष अजय कुमार, शामपुर थाना प्रभारी बीके यादवेन्दु सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे

Recent Posts:



Recent Posts:

No comments