मेजर अंकिता सिंह ने 19 हजार फीट की ऊंचाई पर योगा कर बनाया लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड
राजस्थान में सीकर जिले के गोकुलपुरा गांव की बेटी मेजर अंकिता चौधरी ने सियाचीन की बर्फीली पहाड़ियों की चोटी पर योगा कर लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया है। भारतीय सेना में मेजर पद पर तैनात बहादुर बेटी अंकिता की इस कामयाबी पूरे जिले में खुशी की लहर है।
Cisf Recruitment 2018-19 ,CISF में निकली है भर्ती जल्द कीजिये आवेदन
अंकिता चौधरी के गांव गोकुलपुरा में जश्न का माहौल है और परिजनो के साथ-साथ गांव के लोग भी गांव की इस बेटी की इस सफलता पर जश्न मना रहे है। सीकर जिले के गोकुलपुरा गांव की बेटी अंकिता की बचपन से ही ख्वाहिश थी कि इंडियन आर्मी ज्वाइन करके कुछ अलग हटकर किया जाए।अंकिता सेना शामिल होकर मेजर के रैंक तक पहुंची है। इसके बाद अंकिता ने अपने साथियों के साथ सियाचीन की बर्फीली पहाडियों की ऊंची चोटी पर योगा कर लोगों योगा का संदेश दिया कि बेटियां भी किसी से कम नहीं है।
JEE MAIN का रिजल्ट घोषित बिहार के अभिषेक कुमार को 99.97 PERCENTILE
अंकिता ने सियाचीन की बर्फीली पहाडियों की 19022 फीट ऊंचाई पर पहुंचकर और योगा कर लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया। पेशे से ठेकेदारी करने वाले राजेन्द्र सिंह के परिवार में जन्मी अंकिता का एक भाई और एक बहन है। अंकिता के परिजनों का कहना है कि अंकिता ने उनके परिवार का ही नहीं बल्कि देश का भी नाम रोशन किया है।
अंकिता के द्वारा लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज होने पर परिजनों ने खुशी जाहिर की और मिठाईयां बांटी। पिता राजेन्द्र सिंह का कहना है कि उनकी बेटी बचपन से ही होनहार व होशियार थी और उनकी बेटी अंकिता ने उनका नाम रोशन कर दिया है।
Sources:-Dainik Jagran
Sources:-Dainik Jagran
RECENT POSTS
JEE MAIN का रिजल्ट घोषित बिहार के अभिषेक कुमार को 99.97 PERCENTILE
JEE MAIN का रिजल्ट घोषित बिहार के अभिषेक कुमार को …Read More »Cisf Recruitment 2018-19 ,CISF में निकली है भर्ती जल्द कीजिये आवेदन
Cisf Recruitment 2018-19 ,CISF में निकली है भर्ती जल्द कीजिये …Read More »Sushil kumar modi on Nabard ceremony || Bihar Kishan Loan Scheem
Sushil kumar modi on Nabard ceremony || Bihar Kishan Loan …Read More »
No comments