Breaking News

बिहार डेलीगेशन – इंटरव्यू

आज बसंत भरद्वाज जी से बात हुई , जितना अच्छा नाम है उनसे काफी अच्छा उनका काम है ,
आप जानते है बसंत का महीना माँ सरस्वती को समर्पित है , उन्होंने ने इस बात को सच कर
दिया है , मैं बात कर रहा हूँ उनकी संस्था ” इंडियन पब्लिक स्कूल ” (विद्यालय निदेशक अनुज कुमार )की जो की बेगूसराय के
लोहिया नगर में संचालित है , उनकी यह संस्था एक वर्ष में सौ बच्चो को मुक्त शिक्षा देती
आ रही थी जिसे बढ़ा कर उन्होंने ने दो सौ कर दिया है , अभी तक इस वर्ष उनके शिक्षण संस्थान
में १३५ बच्चो का नामांकन हो चूका है , बिहार डेलीगेशन उनके इस कार्य के लिए ह्रदय से प्रशंसा
करती है और भविस्य के लिए उनके संस्था को ढेरो शुभकामना !
हमारे मित्र और पाठको से अनुरोध है की वे इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दे ताकि उन बच्चो
को शिक्षा मिल जाये जिनको इसकी जरूरत है , अगर आप भी ऐसा कुछ करते है या करने की
चाह रखते है तो बिहार डेलीगेशन से जुड़े – निचे कमेंट में अपनी डिटेल दे
देखिये कुछ तस्वीरें “इंडियन पब्लिक स्कूल” की

No comments