Breaking News

जब्त शराब को आपस में मिल - बाटकर खाफाती है बिहार पुलिस, बिहार में चल रहा शराब का अवैध कारोबार के पीछे बिहार पुलिस


एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में रविवार की रात 5 घंटे तक पुलिस अफसरों और जवानों ने मुफस्सिल थाना परिसर की सघन जांच की। इसी तलाशी के दौरान मुफस्सिल थाना के बैरक से दो सैप जवान और एक होमगार्ड जवान के बेड के नीचे तीन कार्टन शराब मिला। पूछताछ करने पर आराेपी जवानों ने बताया कि 17 जनवरी को मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब को थाना स्तर के सभी अफसरों और जवानों के बीच बांटा गया है, हमलोग वही शराब लेकर अपने घर जा रहे हैं। रविवार रात एसपी ने माल खाना की भी जांच की। माल खाने की जांच में 17 जनवरी को जब्त सीजर लिस्ट को देखा तो पाया कि 414 कार्टन शराब जब्त दिखाया गया है। जबकि मालखाने में 415 कार्टन शराब था। एसपी अवकाश कुमार ने शराब सीज करने वाले दरोगा मो. इम्तियाज से शो कॉज किया गया है।


INDIAN COAST GUARD MINISTRY OF DEFENCE APPLY ONLINE


एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में रविवार की रात 5 घंटे तक पुलिस अफसरों और जवानों ने मुफस्सिल थाना परिसर की सघन जांच की। इसी तलाशी के दौरान मुफस्सिल थाना के बैरक से दो सैप जवान और एक होमगार्ड जवान के बेड के नीचे तीन कार्टन शराब मिला। पूछताछ करने पर आराेपी जवानों ने बताया कि 17 जनवरी को मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब को थाना स्तर के सभी अफसरों और जवानों के बीच बांटा गया है, हमलोग वही शराब लेकर अपने घर जा रहे हैं। रविवार रात एसपी ने माल खाना की भी जांच की। माल खाने की जांच में 17 जनवरी को जब्त सीजर लिस्ट को देखा तो पाया कि 414 कार्टन शराब जब्त दिखाया गया है। जबकि मालखाने में 415 कार्टन शराब था। एसपी अवकाश कुमार ने शराब सीज करने वाले दरोगा मो. इम्तियाज से शो कॉज किया गया है।
एसपी अवकाश कुमार ने पत्रकारों को कहा था कि गिरफ्तार सैप के 2 और 3 होमगार्ड के जवान के शराब पीने की सूचना मिली है। इसका सत्यापन पांचों आरोपियों का मेडिकल करवा कर किया जाएगा। इधर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजवेंदु प्रसाद ने बताया कि पांचों आरोपी शराब नहीं पिए हुए थे, इसलिए उनका मेडिकल नहीं कराया गया। पांचों आरोपी को बिना मेडिकल कराए ही जेल भेज दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि पांचों जवानों ने पहले बैरक में ही शराब पिया थी। सुरेंद्र व एक होमगार्ड का जवान दो कार्टन शराब लेकर बाइक से जा रहा था।


BIHAR’S ECONOMIC GROWTH RATE IS HIGHEST IN INDIA, GUJARAT IS ALSO BEHIND!



पुलिस ने गिरफ्तार जवानों के बाइक की तलाशी ली तो उनके डिक्की से विभिन्न मोटरसाइकिल का साईड मिरर बरामद किया गया। बताया जाता है कि थाना में जब्त बाइक से दोनों जवानों के द्वारा साईड मिरर खोल लिया जाता था। जिसे वह बाजार में बेच दिया करता था। रविवार की रात करीब एक बजे काली स्थान के पास नगर थाने के टाइगर जवानों ने बाइक सवार दो संदिग्ध को रोका। उनके पास से बोरा में दो कार्टन शराब मिली। बाइक सवार दोनों व्यक्ति खुद को पुलिसकर्मी बता कर टाइगर जवानों से उलझ पड़े। इसके बाद मामले की जानकारी नगर थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ मिश्र और एसपी अवकाश कुमार को दी गई। सूत्रों के अनुसार दोनों जवान नशे में थे। तैश में आकर दोनों आरोपियों ने कहा कि 17 जनवरी को मुफस्सिल थाने की पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब को थाना स्तर के सभी अफसरों और जवानों के बीच बांटा गया है, हमलोग वही शराब लेकर अपने घर जा रहे हैं। सुरेन्द्र ने कहा कि नहीं भरोसा है तो अभी भी मुफस्सिल थाने की बैरक में शराब के कार्टन रखे हुए हैं, जाकर देख लिजिए।

मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि शराब के साथ पकड़े गए जवानों की सेवा खत्म की जाएगी। साथ ही पांचों जवानों पर स्पीडी ट्रायल चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले पर वे स्वयं नजर रखे हुए हैं। डीआईजी मनु महाराज ने कहा कि आरोपी जवान के शराब के नशे में होने की जानकारी मिली है। एसपी को आरोपियों के मेडिकल जांच कराने का निर्देश दिया गया है। शराबबंदी कानून को तोड़ने वाले को नहीं बख्शा जाएगा।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर थाना अध्यक्ष दोनों जवानों को लेकर एसपी आवास पहुंचे वहां भी जवानों ने पुलिस बैरक में शराब के कार्टन रखे होने की बात एसपी से कही। जिसके बाद एसपी स्वयं रात के करीब डेढ़ बजे बिना किसी बॉडीगार्ड के मुफस्सिल थाना पहुंच कर तलाशी अभियान चलाया।
इस मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजवेंदु प्रसाद की भूमिका पर लोग सवाल खड़े करने लगे हैं। सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर कैसे पुलिस के जवान अपने बैरक में शराब रखने की हिम्मत कर सकते हैं। इसके अलावे पुलिस द्वारा जब्त किए गए शराब को सैप के जवान और होमगार्ड के जवान कैसे चुरा सकते हैं। इसके अलावे मालखाने से भी एसपी ने स्वयं एक कार्टन अवैध विदेशी शराब जब्त किया है। जानकारों का कहना है कि बिना थानाध्यक्ष की सहमति से ऐसा नहीं हो सकता है।एसपी अवकाश कुमार ने थाना से शराब की तस्करी की बात से इनकार किया है। उनका कहना है कि आरोपी जवानों ने खुद पीने के लिए शराब को अपने पास रखा था। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि जवानों ने उन्हें बताया है कि शराब जब्ती के दौरान हमलोगों ने अंधेरे का फायदा उठा कर शराब के 5 कार्टन को झाड़ियों में छिपा दिया था। बाद में छुपाए गए शराब को आरोपी जवानों ने अपने बैरक में रख लिया था।

Recent Posts:

Recent Posts:

No comments